ऑनलाइन फॉर्म, scholarship.up.gov.in स्टेटस व लॉगिन

UP Scholarship Status 2021 Online | scholarship.up.nic.in Status | यूपी छात्रवृत्ति स्थिति देखें | Search UP Scholarship Status | Uttar Scholarship Apply Online | यूपी स्कॉलरशिप 2021

सरकार द्वारा देश के बच्चों को शिक्षा की तरफ प्रेरित करने के लिए कई प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाएं चलाई जाती हैं। उत्तर प्रदेश सरकार भी UP Scholarship राज्य के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए चलाती है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे कि यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस क्या है?, इसका लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण दस्तावेज, विशेषताएं आदि। तो दोस्तों यदि आप UP Scholarship से संबंधित सभी विवरण प्राप्त करना चाहते हैं तो आप से निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

यूपी छात्रवृत्ति स्थिति- UP Scholarship Status

आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण कई बार ऐसा होता है कि छात्र अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले छात्रों को यूपी स्कॉलरशिप के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान करती है। यह स्कॉलरशिप इसलिए प्रदान की जाती है ताकि छात्रों की शिक्षा में किसी प्रकार की कोई बाधा ना पड़े। यूपी स्कॉलरशिप के माध्यम से राज्य के छात्र अपनी पढ़ाई से संबंधित खर्च निकाल पाते हैं। इस स्कॉलरशिप से उत्तर प्रदेश के छात्र बिना किसी बाधा के अपनी पढ़ाई जारी रख पाएंगे।

यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2021

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर एवं 26 जनवरी को छात्रवृत्ति बाटी जाती है। उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग प्रतिवर्ष लगभग 57 लाख स्कॉलरशिप छात्रों को वितरित करता है। इस वर्ष उत्तर प्रदेश के 71वे स्थापना दिवस पर समाज कल्याण विभाग द्वारा 1 लाख 43 हजार 929 स्कॉलरशिप छात्रों को वितरित की गई हैं। इस बात की घोषणा करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा आईएएस, पीसीएस आदि की तैयारी करने के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना लांच की गई है। इस योजना के अंतर्गत सभी जरूरतमंद गरीब छात्रों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी।

यूपी स्कॉलरशिप समरी 2020-21

योजना पंजीकरण अंतिम सबमिशन संस्था द्वारा अग्रेषित आवेदन
पोस्ट मैट्रिक (11-12) 2178590 1363027 1143261
पोस्ट मैट्रिक (इंस्टीट्यूट) 4651395 3234903 2927939
प्री मैट्रिक (9-10) 2590422 1780964 1520276
कुल 9420407 6378894 5591476

अंतिम रूप से जमा किए गए आवेदन 2020-21

कैटेगरी आवेदन
ओबीसी 32.1 लाख (50.3%)
एससी 16.3 लाख (25.6%)
एसटी 180100 (0.3%)
माइनॉरिटी 6 लाख (9.4%)
जनरल 9.2 लाख (14.4%)

संस्थानों द्वारा अग्रेषित आवेदन 2020-21

कैटेगरी आवेदन
ओबीसी 28.1 लाख
एससी 14.3 लाख
एसटी 15500 लाख
माइनॉरिटी 5.2 लाख
जनरल 8.1 लाख

Key Highlights Of UP Scholarship Status 2021

योजना का नाम यूपी स्कॉलरशिप
किस ने लांच की उत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के छात्र
उद्देश्य छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
साल 2021
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन

एक महीना पहले मुहैया कराई जाएगी इस वर्ष स्कॉलरशिप

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 56 लाख से अधिक छात्रों को इस वर्ष 1 महीने पहले स्कॉलरशिप मुहैया कराई जाएगी। प्रदेश के छात्रों को 27 दिसंबर 2021 तक स्कॉलरशिप की राशि प्रदान कर दी जाएगी। पहले यह राशि 2 अक्टूबर और 26 जनवरी को दी जाती थी। स्कॉलरशिप  एक महीने पहले मोहिया करवाने के निर्देश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा प्रदान किए गए हैं।

  • समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रों को स्कॉलरशिप मुहैया कराने के लिए तैयारियां आरंभ कर दी गई है। प्रदेश के गरीब परिवारों के 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप मुहैया करवाई जाती है। इसके लिए सरकार द्वारा ₹4500 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाती है।
  • विभाग की ओर से छात्रवृत्ति का भुगतान समयबद्ध ढंग से करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। इसके अलावा उन छात्रों को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा जो सरकार से स्कॉलरशिप तो ले लेते हैं लेकिन स्कूल में फीस जमा नहीं करते हैं। इसके लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा नियम भी बनाए गए हैं।

UP Scholarship Status 2021

यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस देखने की प्रक्रिया सरकार द्वारा ऑनलाइन जारी कर दी गई है। अब राज्य के छात्रों को अपना स्कॉलरशिप स्टेटस देखने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्हें केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और हमारे द्वारा प्रदान की गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। छात्र घर बैठे अपना स्कॉलरशिप स्टेटस देख पाएंगे। यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस ऑनलाइन उपलब्ध होने की वजह से अब छात्रों के समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में भी पारदर्शिता आएगी।

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य

यहां यूपी सरकार का स्पष्ट उद्देश्य कम वित्तीय सक्षम छात्रों की मदद करना और उन्हें अपनी शिक्षा के माध्यम से सुरक्षित महसूस कराना है। यूपी सरकार का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर एक छात्र शिक्षा प्राप्त करे और उसकी आर्थिक स्थिति के कारण किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न न हो। इसके अलावा, यूपी सरकार ने पहले ही कई छात्रों को उनकी शिक्षा को आगे बढ़ाने में मदद की है।

UP Scholarship फ्लो चार्ट

  • सर्वप्रथम छात्र को आधिकारिक पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना होगा।
  • पंजीकरण के पश्चात आवेदक का आधार ऑथेंटिकेशन किया जाएगा।
  • इसके पश्चात आवेदक को अपना फॉर्म भरकर जमा करना होगा।
  • फॉर्म भरने के पश्चात संस्थान द्वारा फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा।
  • इसके पश्चात फॉर्म की जांच की जाएगी।
  • डिस्टिक वेलफेयर कमिटी के माध्यम से भी आवेदन की जांच की जाएगी।
  • जांच के उपरांत लाभ की राशि आवेदक के खाते में आधार बेस्ड फंड डिसबर्समेंट के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी।

यूपी स्कॉलरशिप के अंतर्गत छात्रवृत्ति के प्रकार

माइनॉरिटी वेलफेयर

यूपी स्कॉलरशिप के माध्यम से माइनॉरिटी के अंतर्गत आने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। यह छात्रवृत्ति मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिख, पारसी एवं जैन धर्म के छात्रों को प्रदान की जाएगी ।जिससे कि वह शिक्षा प्राप्त कर सकें। यह योजना छात्रों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाएगी। छात्रों को अब अपने खर्च के लिए दूसरों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

बैकवर्ड क्लास वेलफेयर

पिछड़े वर्ग में आने वाले छात्रों को भी यूपी स्कॉलरशिप के माध्यम से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। वह सभी छात्र जो पिछड़े वर्ग के हैं एवं इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। यह आवेदन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है। यूपी स्कॉलरशिप के माध्यम से पिछड़े वर्ग के सभी छात्रों तक शिक्षा को पहुंचाया जाएगा। अब पिछड़े वर्ग के किसी भी छात्रों को अपनी शिक्षा से संबंधित खर्च के लिए किसी पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उनको अपनी शिक्षा पूर्ण करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

एससी/एसटी

यूपी स्कॉलरशिप के अंतर्गत एससी एसटी के छात्रों को भी स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। वह सभी छात्र जो अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से है एवं पात्रता की सभी शर्तों को पूरा करते हैं वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। केवल उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। यह योजना अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों तक शिक्षा पहुंचाने में कारगर साबित होगी। जिससे कि प्रदेश के छात्रों के अंतर्गत शिक्षा के स्तर को बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा यह योजना रोजगार के स्तर को बढ़ाने में भी कारगर साबित होगी।

जनरल

प्रदेश के जनरल कैटेगरी के छात्रों द्वारा भी इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। छात्रों द्वारा पोस्ट मैट्रिक एवं प्री मैट्रिक लेवल पर इस योजना के माध्यम से छात्रवृत्ति की प्राप्ति की जा सकती है। वह सभी छात्र जो इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उनको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने के उपरांत उनको आवेदन की छाया प्रति अपने संस्थान में जमा करनी है। संस्थान द्वारा छात्र का सत्यापन किया जाएगा। जिसके पश्चात छात्र का आवेदन आगे फॉरवर्ड किया जाएगा। सभी लेवल पर आवेदन का सत्यापन होने के बाद लाभ की राशि छात्र के खाते में हस्तांतरित की जाएगी।

यूपी छात्रवृत्ति ऑनलाइन फॉर्म तिथियां

प्री-मैट्रिक (9 वीं से 10 वीं) के लिए – नवीकरण (Renewal)

मास्टर डेटाबेस में डेटा अपलोड करना 6 जुलाई से 30 जुलाई 2021 तक
ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था 24 जुलाई 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2021
एनआईसी, लखनऊ वेबसाइट पर आवेदन पत्र में गलतियों का प्रदर्शन उम्मीदवारों द्वारा आवेदन पत्र की छपाई से तीन दिन पहले
आवेदन पत्र की हार्ड-कॉपी जमा करना और संबंधित विभाग में आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन आवेदन के 6 दिनों के भीतर (26 अगस्त 2021 तक)
दस्तावेजों का सत्यापन और अग्रेषण 25 जुलाई से 31 अगस्त 2021 तक
नामित कार्यालयों में व्यक्तिगत रूप से आवेदकों का सत्यापन 1 सितंबर से 17 नवंबर 2021 तक
पीएफएमएस सॉफ्टवेयर पर डेटा सत्यापन, और एनआईसी, लखनऊ द्वारा 1 सितंबर से 10 सितंबर 2021 तक
संबंधित अधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर द्वारा डेटा लॉकिंग 11 सितंबर से 25 सितंबर 2021 तक
सत्यापित छात्रों के नवीकरण के आवेदन की मंजूरी के बाद पीढ़ी की मांग 28 सितंबर 2021 तक
छात्र के खाते में छात्रवृत्ति राशि का संवितरण 30 सितंबर 2021

प्री-मैट्रिक (9 वीं से 10 वीं) के लिए – ताजा आवेदन (Fresh Registration)

ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था 24 जुलाई 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2021
एनआईसी, लखनऊ के छात्र पोर्टल पर आवेदन पत्र में गलतियों का प्रदर्शन उम्मीदवारों द्वारा आवेदन पत्र की छपाई से तीन दिन पहले
आवेदन पत्र की हार्ड-कॉपी प्रस्तुत करना और संबंधित विभाग में दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ऑनलाइन आवेदन के 7 दिनों के भीतर (19 अक्टूबर 2021 तक)
दस्तावेजों का सत्यापन और अग्रेषण 25 जुलाई से 28 अक्टूबर 2021 तक
संस्थान की संबद्धता का ऑनलाइन सत्यापन, नहीं। छात्रों की 5 नवंबर 2021
एनआईसी, लखनऊ द्वारा डेटा सत्यापन 29 अक्टूबर से 12 नवंबर 2021 तक
उम्मीदवारों द्वारा डेटा में सुधार 13 से 25 नवंबर 2021 तक
संबंधित स्कूल / संस्थान में सुधार के बाद आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करना 28 नवंबर 2021 तक
दस्तावेजों का सत्यापन और अग्रेषण 13 नवंबर से 3 दिसंबर 2021 तक
एनआईसी द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों का पुन: सत्यापन 4 से 10 दिसंबर 2021 तक
संबंधित अधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर द्वारा डेटा लॉकिंग 28 दिसंबर 2021 तक
सत्यापित छात्रों के नवीकरण के आवेदन की मंजूरी के बाद पीढ़ी की मांग 30 दिसंबर 2021
छात्र के खाते में छात्रवृत्ति राशि का संवितरण 5 जनवरी 2021

पोस्ट-मैट्रिक (10 वीं से 12 वीं) और पोस्ट मैट्रिक के अलावा इंटर- रिन्यू / फ्रेश के लिए

ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था 1 अगस्त 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2021
एनआईसी, लखनऊ वेबसाइट पर आवेदन पत्र में गलतियों का प्रदर्शन उम्मीदवारों द्वारा आवेदन पत्र की छपाई से तीन दिन पहले
आवेदन पत्र की हार्ड-कॉपी जमा करना और संबंधित विभाग में आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन आवेदन के 7 दिनों के भीतर (1 सितंबर 2021 तक)
दस्तावेजों का सत्यापन और अग्रेषण 2 अगस्त से 7 सितंबर 2021 तक
संस्थान की संबद्धता का ऑनलाइन सत्यापन, नहीं। छात्रों की 25 सितंबर 2021 तक
एनआईसी, लखनऊ द्वारा डेटा सत्यापन 8 सितंबर से 15 सितंबर 2021 तक
संबंधित अधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर द्वारा डेटा लॉकिंग 16 सितंबर से 28 सितंबर 2021 तक
डेटा में सुधार 30 सितंबर 2021 तक
सत्यापित छात्रों के नवीकरण के आवेदन की मंजूरी के बाद पीढ़ी की मांग 30 सितंबर 2021
छात्र के खाते में छात्रवृत्ति राशि का संवितरण 1 अक्टूबर 2021 तक

यूपी स्कॉरशिप नई अपडेट

इस योजना के तहत छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को आरम्भ कर दिया गया है यूपी छात्रवृत्ति प्रीमैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक के लिए 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया क्रमशः 24 जुलाई 2021 और 1 अगस्त 2020 से शुरू होगी | राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी UP Scholarship प्राप्त करना चाहते है तो 24 जुलाई से 1 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | यूपी छात्रवृत्ति राज्य की सबसे बड़ी छात्रवृत्ति योजनाओं में से एक है | यूपी सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट जॉब्स 2021 प्री-मैट्रिक (9 वीं से 10 वीं) के लिए नौकरी के आवेदन 12 अक्टूबर 2021 या उससे पहले तक ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे और पोस्ट मैट्रिक 11 वी ,12 वी के लिए 1 अगस्त से लेकर 5 नवंबर तक स्वीकृत किये जायेगे।

यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2020

Session 2020-21 Registration Final submission Forwarded by institution
Post matric other than 11th and 12th 5439627 4061113 3462735
Post matric class 11th and 12th 2954649 2462498 2192688
Pre matric class 9th and 10th 3171244 2434153 2142773
Total 11565520 8957764 7798196

उत्तर प्रदेश छात्रवृति योजना के मुख्य तथ्य

  • यूपी छात्रवृत्ति किसी भी जाति श्रेणी जैसे जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी आदि के सभी आवेदकों के लिए समान रूप से उपलब्ध है।
  • इस योजना के अंतर्गत उन कॉलेजों के उम्मीदवार, जो प्राधिकरण द्वारा ब्लैकलिस्ट किए जाते हैं, छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए पात्र नहीं हैं।
  • छात्रों के लिए आवेदन पत्र के साथ बैंक पासबुक की फोटोकॉपी की हार्डकॉपी संलग्न करना महत्वपूर्ण है।
  • आवेदकों को अपना काम करने का ईमेल आईडी और मोबाइल फोन नंबर देना होगा।
  • आवेदक द्वारा प्रदान की गई सभी जानकारी और दस्तावेज प्रामाणिक और वास्तविक होना चाहिए।
  • जो छात्र पहले से ही पोर्टल के साथ पंजीकृत हैं, उन्हें अपडेट जोड़कर खाते को नवीनीकृत करना होगा। किसी भी नए पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है।

छात्रवृत्ति के लिए पात्रता मानदंड

यूपी राज्य में छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने के लिए बहुत विस्तृत पात्रता मानदंड है।

  • आवेदक को बस उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदकों को राज्य के किसी भी स्कूल या कॉलेज में दाखिला लेना चाहिए।
  • प्री-मैट्रिक कक्षा 9-10 श्रेणी के तहत छात्रवृत्ति के लिए, छात्रों को कक्षा 9 वीं या कक्षा 10 वीं में अध्ययन करना चाहिए।
  • यूपी स्कॉलरशिप पोस्ट मैट्रिक के लिए, छात्रों को 10 वीं (हाई स्कूल) उत्तीर्ण होना चाहिए और कक्षा 11 वीं या कक्षा 12 वीं में दाखिला लेना चाहिए।
  • यूपी छात्रवृत्ति पोस्ट-मैट्रिक के लिए 11-12 के अलावा, उम्मीदवारों को 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा कार्यक्रमों में नामांकित होना चाहिए।

योजना के लिए आय मानदंड

  • राज्य के आवेदकों द्वारा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित आय मानदंड को पूरा किया जाना चाहिए: –

कक्षा 9 वीं और 10 वीं के लिए-

  • सामान्य रूप से, ओबीसी, एससी / एसटी और अल्पसंख्यकों के लिए, आय मानदंड वही है जो सभी स्रोतों से 100000 रुपये है।

कक्षा 11 वीं और 12 वीं के लिए-

  • सामान्य रूप से, ओबीसी और अल्पसंख्यक के लिए, आय मानदंड वही है जो सभी स्रोतों से 200000 रुपये है और एससी / एसटी के लिए यह सभी स्रोतों से 250000 रुपये है।

यूपी स्कॉलरशिप के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • छात्र की आईडी
  • योग्यता परीक्षा की मार्कशीट
  • इस वर्ष की फीस रिसिप्ट
  • बैंक पासबुक डिटेल

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप सूची– UP Scholarship List

स्कॉलरशिप के नाम स्कॉलरशिप प्रोवाइडर के नाम
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर ओबीसी बैकवर्ड क्लास वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप फॉर माइनॉरिटी माइनॉरिटी डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप फॉर ओबीसी स्टूडेंट बैकवर्ड क्लास वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर माइनॉरिटी माइनॉरिटी डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी, एस टी, जनरल कैटेगरी सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
पोस्ट मैट्रिक other स्टेट स्कॉलरशिप फॉर एससी, एस टी, जनरल कैटेगरी सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
  पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप फॉर एस टी, एस सी, जनरल कैटेगरी सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर ओबीसी स्टूडेंट्स बैकवर्ड क्लास वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर माइनॉरिटी माइनॉरिटी डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एस टी, एससी, जनरल कैटेगरी सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार

यूपी स्कॉलरशिप के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

पहला चरण

  • सर्वप्रथम आपको छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको स्टूडेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
UP Scholarship
  • अब आपको अपनी कैटेगरी का चयन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको इस फॉर्म में निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी।
    • शिक्षण संस्थान
    • वर्ग/जाति समूह
    • छात्र या छात्रा का नाम
    • पिता का नाम
    • माता का नाम
    • सक्षम स्तर से निर्गत जन्म प्रमाण पत्र में अंकित जन्मतिथि
    • आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर
    • दूरभाष नंबर
    • कैप्चा कोड आदि
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

दूसरा चरण

  • अब आपको लॉगइन करना होगा।
  • यदि आप फ्रेश लॉगिन कर रहे हैं तो आपको स्टूडेंट सेक्शन के अंतर्गत फ्रेश लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा और यदि आप रिनुअल लॉगइन कर रहे हैं तो आपको स्टूडेंट सेक्शन के अंतर्गत रिनुअल लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपनी कैटेगरी का चयन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने लॉगइन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको लॉगइनफॉर्म में अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या, जन्मतिथि, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपके सामने कुछ महत्वपूर्ण निर्देश खुलकर आएंगे।
  • आपको इन निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।
  • इसके पश्चात आपको प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र भरे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपनी निजी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • निजी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपडेट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपनी जाति एवं आय से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपडेट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको बैंक से संबंधित जानकारी दर्ज करके अपडेट कर विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको शुल्क से संबंधित विवरण दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अपडेट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना गत वर्ष का विवरण दर्ज करना होगा।
  • अब आपको अपडेट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको फोटो अपलोड के विकल्प का चयन करना होगा।
  • अब आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अपलोड करना होगा।
  • अब आपके सामने आपका आवेदन पत्र खुलकर आएगा।
  • आपको इस आवेदन पत्र की जांच करके सबमिट के होटल पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप यूपी स्कॉलरशिप के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।

यूपी सम्पत्ति एवं विवाह पंजीकरण

यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस की जाँच करने की प्रक्रिया? (Up Scholarship Status)

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना 2020 के आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए कृपया दिए गए चरणों का पालन करें –

blank
Scholarship
Track UP Scholarship
Scholarship Status
  • ड्रॉप-डाउन मेनू से वांछित एप्लिकेशन वर्ष पर क्लिक करें।
  • अपना पंजीकरण नंबर + जन्म तिथि अपलोड करें।
  • सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदन की स्थिति UP Scholarship Status आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।

PFMS Website के माध्यम से यूपी छात्रवृत्ति (UP Scholarship Status) की स्थिति कैसे देखे ?

  • छात्र अब PFMS सरकारी साइट के माध्यम से बैंक भुगतान की स्थिति की जांच कर सकते हैं। PFMS साइट में भुगतान रिकॉर्ड जानने के लिए चरणों का पालन करें।
  • सर्वप्रथम लाभार्थी को PFMS की Official Website पर जाना होगा ।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
UP Scholarship Status
  • इस होम पेज पर आपको Know Your Payment का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा ।
UP Scholarship Status
  • इस पेज पर आपको पूछी गयी बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी जैसे बैंक ,अकाउंट नंबर , कैप्चा कोड आदि भरनी होगी ।इसके बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा ।यदि आपका विवरण सही है तो आपको अगले पेज पर यह डेटा दिखाएगा।

फ्रेश लोगिन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको स्टूडेंट के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको फ्रेश लॉगिन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अपनी कैटेगरी का चयन करना होगा जो कि कुछ इस प्रकार है।
  • इसके पश्चात आप के सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको आवेदन का प्रकार, पाठ्यक्रम का प्रकार, रजिस्ट्रेशन संख्या, जन्म तिथि, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे।

रिन्यूअल लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको स्टूडेंट के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको रिन्यूअल लॉगिन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अपनी कैटेगरी का चयन करना होगा जो कि कुछ इस प्रकार है।
  • इसके पश्चात आप के सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको आवेदन का प्रकार, पाठ्यक्रम का प्रकार, रजिस्ट्रेशन संख्या, जन्म तिथि, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप रिन्यूअल लॉगिन कर पाएंगे।

डिपार्टमेंट लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको डिपार्टमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने निम्नलिखित सूची खुलकर आएगी।
    • डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर सर्वर 1
    • डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर सर्वर 2
  • आपको अपनी आवश्यकता अनुसार ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड, कैप्चा कोड आदि दर्ज करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप डिपार्टमेंट लॉगिन कर पाएंगे।

Precautions Regarding
The Application

यूपी छात्रवृत्ति के सभी आवेदकों द्वारा निम्नलिखित सावधानियों को ध्यान में रखा जाना चाहिए: –

  • सभी विवरण ध्यान से और सही तरीके से भरे जाने हैं।
  • वे छात्र जो आवेदन पत्र के लिए पात्र नहीं हैं, उन्हें आवेदन पत्र जमा नहीं करना चाहिए।
  • यदि छात्र के आवेदन को अस्वीकार या अग्रेषित किया जाता है, तो छात्र के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक विशिष्ट संदेश प्राप्त होता है।
  • आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से प्रस्तुत किया जाना चाहिए।
  • फेल होने वाले छात्र को आवेदन नहीं करना चाहिए।

इंस्टिट्यूट पंजीकरण करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको इंस्टिट्यूट के टैब पर क्लिक करना होगा।
UP Scholarship Status
  • इसके पश्चात आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने निम्नलिखित ऑप्शन खुल कर आएंगे।
  • आपको अपनी आवश्यकता अनुसार विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको पंजीकरण फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके पश्चात आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • अब आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप इंस्टिट्यूट पंजीकरण कर पाएंगे।

इंस्टिट्यूट लोगिन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको इंस्टिट्यूट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको निम्नलिखित ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    • लॉगइन (सरवर 1)
    • लॉगइन (सरवर 2)
  • आपको अपनी आवश्यकतानुसार ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अपना यूजरनेम, पासवर्ड, कैप्चा कोड आदि दर्ज करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप इंस्टीट्यूट लॉगइन कर पाएंगे।

यूनिवर्सिटी/एफिलिएटिंग एजेंसी लोगिन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको इंस्टिट्यूट के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको यूनिवर्सिटी/एफिलिएटिंग एजेंसी लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको प्रकार एवं यूनिवर्सिटी का चयन करना होगा।
  • अब आपको पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप यूनिवर्सिटी/एफिलिएटिंग एजेंसी लॉगिन कर पाएंगे।

रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको रिपोर्ट के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको ऑल सेशन रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
यूपी स्कॉलरशिप
  • अब आपके सामने एक नया फेस खुलकर आएगा जिसमें आपको साल का चयन करना होगा।
  • जैसे ही आप साल का चयन करेंगे संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

ग्रीवेंस दर्ज करने की प्रक्रिया

ग्रीवेंस दर्ज
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिस पर आपको लॉज ग्रीवेंस के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें पूछी गई जानकारियां को आपको  ध्यान पूर्वक भरनी होगी।
  • अब आप को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

ग्रीवेंस स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको ग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको चेक ग्रीवेंस स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना रेफरेंस नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप ग्रीवेंस स्टेटस चेक कर पाएंगे।

कुछ महत्वपूर्ण डाउनलोड

Contact us

इस योजना के तहत राज्य के किसी भी छात्र छात्राओं को आवेदन करने में कोई समस्या आ रही है या फिर वह स्कालरशिप से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आपको यूपी स्कालरशिप की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको Contact us का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
UP Scholarship
  • इस पेज पर आपको विभिन्न प्रकार के कांटेक्ट नंबर दिखाई देंगे आप इन कांटेक्ट नंबर का उपयोग कर सकते है।

यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस लिंक्स

Scholarship Scheme Status Links
Pre matric (Fresh Student) पूर्व दशम (नवीन) Check Here
Post matric Intermediate (Fresh Student) दशमोत्तर (नवीन) Check Here
Pre matric (Renewal Student) पूर्व दशम (नवीनीकरण) Check Here
Post matric Intermediate (Renewal Student) दशमोत्तर (नवीनीकरण) Check Here
Post matric Other than Inter (Fresh Student) दशमोत्तर (नवीन) Check Here
Post matric Other than Inter (Renewal Student) दशमोत्तर (नवीनीकरण) Check Here 

यूपी स्कॉलरशिप छात्रों के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्देश

  • यदि छात्रों द्वारा दिया गया डाटा संदेह श्रेणी में आता है तो छात्रों को संदेह के कारण का उत्तर साक्ष्य सहित संस्था के माध्यम से ऑनलाइन देना होगा।
  • यदि छात्र द्वारा कोई भी जानकारी गलत भरी जाती है तो इसका उत्तर दायित्व छात्र का होगा। इस स्थिति में आवेदन पत्र निरस्त हो जाएगा।
  • छात्र द्वारा आवेदन पत्र में किसी और छात्र की जानकारी दर्ज की गई तो इस स्थिति में छात्र एवं संस्था के विरोध नियम अनुसार दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
  • छात्र द्वारा शिक्षण संस्थान में आवेदन फॉर्म खुद जमा किया जाएगा। यह आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए आवेदक किसी अन्य व्यक्ति को ना सौंप दें।
  • शिक्षण संस्थान में आवेदन पत्र जमा करने के पश्चात पावती रसीद लेना आवश्यक है।
  • अपने द्वारा दर्ज किया गया पासवर्ड या फॉर्म में दर्ज की गई कोई भी अन्य जानकारी किसी और व्यक्ति से साझा ना करें।
  • आवेदन पत्र अंतिम तिथि से पहले ही भर दे।
  • शिक्षण संस्थान में जमा करने हेतु फाइनल प्रिंट आउट निकालने से पहले आवेदन पत्र जमा किया हुआ नहीं माना जाएगा।
  • छात्र द्वारा अपने आवेदन की स्थिति लॉगइन करके प्राप्त की जा सकती है।
  • आवेदन करते समय छात्रों द्वारा स्वयं की ईमेल आईडी एवं आधार नंबर से मिले स्वयं का मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • यदि छात्र को प्रथम वर्ष में धनराशि प्राप्त नहीं होती है तो उसको दोबारा से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। छात्र द्वारा इस स्थिति में नवीकरण किया जाएगा।
  • अपने संस्थान से अनिवार्य वार्षिक शुल्क की धनराशि फॉर्म भरने से पहले पता करें।
  • आवेदन पत्र जमा करने के पश्चात 3 दिन बाद संस्था के लिए फाइनल प्रिंट लिया जा सकता है।
  • यदि आवेदक द्वारा आवेदन पत्र में कोई भी गलती कर दी गई है तो 3 दिन के पश्चात आवेदन में संशोधन किया जा सकता है।
  • सभी छात्रों से यह आग्रह किया गया है कि वह अपने आवेदन पत्र खुद भरे एवं पासवर्ड भी स्वयं अर्जित करें।
  • यदि छात्र साइबर कैफे या संस्था से आवेदन कर रहा है तो इस स्थिति में सभी जानकारी दर्ज करने के बाद एक बार जांच जरूर कर लें।
  • बैंक खाते की डिटेल जमा करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपका बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए।
  • इस बात का ध्यान रखें कि आपके द्वारा दिए गए खाता संचालित रहे एवं उसमें न्यूनतम बैलेंस रहे।
  • आधार नंबर का प्रमाणीकरण तथा आधार लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को अंकित करने के बाद ही छात्र द्वारा अपने आवेदन पत्र को ऑनलाइन टेंपरेरी लॉक किया जा सकता है।
  • हाई स्कूल अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र पर अंकित जानकारी आधार कार्ड में अलग नहीं होनी चाहिए।

संस्थानों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

  • एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम को संचालित करने वाली शिक्षण संस्थान को एनबीए ग्रेडिंग होना आवश्यक है। निजी विश्वविद्यालय को NAAC ग्रेडिंग बी अथवा उससे ऊपर होना आवश्यक है।
  • छात्रों द्वारा कोई भी समस्या आने पर जनपद के जिला समाज कल्याण अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।
  • केवल वही संस्थान मास्टर डेटाबेस में सम्मिलित हो सकेंगे जिनमें संचालित पाठ्यक्रमों की मान्यता 15 जुलाई 2021 या इससे पूर्व की होगी।
  • वह शिक्षण संस्थान जो मास्टर डेटाबेस में सम्मिलित हैं उनको शैक्षणिक वर्ष 2021-22 मैं अपने शिक्षण संस्थान से समस्त विवरण अपडेट करना होगा।
  • शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य तथा नोडल अधिकारी का मोबाइल नंबर ईमेल पैन नंबर तथा आधार नंबर भी वेबसाइट पर रजिस्टर करना अनिवार्य है।
  • मास्टर डाटा में सम्मिलित होने के लिए इंस्टिट्यूट को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के सत्यापन के बाद संस्थान द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी से अपना लॉगइन एवं पासवर्ड प्राप्त किया जा सकता है।
  • सभी शिक्षण संस्थानों को अपना नोडल अधिकारी का डिजिटल सिगनेचर अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है।
  • संस्थानों द्वारा अपने संस्थान से संबंधित सभी जानकारी समय से भरी जाना अनिवार्य है।
  • संस्थान के पास यू डाइस कोड एवं एआईएसएच ई कोड होना आवश्यक है।
  • राज्य स्तरीय स्कूटनी में संध्या जनक डाटा के कारण की जानकारी दी जाएगी।
  • समय-समय पर प्रदर्शित किए जाने वाली विभिन्न सूचनाओं से संबंधित जानकारी संस्था द्वारा लॉगिन करके प्राप्त की जा सकती है।
  • संस्थानों को छात्र का आवेदन ऑनलाइन प्राप्त करना, वेरीफाई करना एवं अग्रसारित करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • यदि कोई छात्र परीक्षा में असफल हो जाता है या फिर संस्था छोड़ कर चला जाता है तो इस स्थिति में इस बात की जानकारी संस्था द्वारा स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन अंकित करनी होगी।
  • छात्रों का आवेदन अग्रसारित करते समय यह सुनिश्चित करना अनिवार्य है कि छात्रों के द्वारा चुने गए पाठ्यक्रमों की फीस संस्था द्वारा अंकित की गई हो।
  • छात्रों का विवरण ऑनलाइन प्राप्त होने के उपरांत संस्था द्वारा छात्र का ठीक ढंग से परीक्षण करने के उपरांत ही छात्र का आवेदन पत्र अग्रसारित किया जाए।
  • वर्ष 2021-22 के सभी नवीन छात्रों को अपने आवेदन में आधार नंबर तथा निविकरण छात्रों को विश्वविद्यालय नामांकन संख्या एवं बोर्ड पंजीयन क्रमांक भरना होगा।
प्रदेश से बाहर अध्ययनरत उत्तर प्रदेश के मूल निवासी छात्र/छात्राओं एवं संस्था के लिए दिशा निर्देश
  • वह संस्थान जो प्रदेश के बाहर स्थित हैं उनको छात्रवृत्ति पोर्टल पर जाकर इंस्टिट्यूट सेक्शन में दिए गए ऑप्शन के माध्यम से ऑनलाइन अपनी संस्था का आवेदन करना होगा।
  • संस्था के लिए लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त करने के लिए निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र की कॉपी सभी अभिलेखों के साथ [email protected] पर भेजनी होगी।
  • केवल प्रदेश से बाहर शासकीय एवं शासकीय सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत छात्र ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके अलावा अन्य प्रदेशों में अनुसूचित जाति/जनजाति एवं सामान्य वर्ग के छात्र ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • वह सभी छात्र दो प्रदेश से बाहर अध्ययनरत हैं उन छात्रों का आवेदन सामान्य वर्ग के अंतर्गत तभी मान्य होगा जब उत्तर प्रदेश राज्य की आरक्षित श्रेणी में ना आते हों।
  • वह छात्र जो आय सीमा अथवा अन्य कारणों से बिना शुल्क के प्रवेशित है उनको इस योजना का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा
  • छात्र जो किसी और छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं वह भी इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पाचन नहीं है
  • सभी छात्रों को अपना आधार नंबर एवं नवीकरण के छात्रों को एनरोलमेंट नंबर दर्ज करना अनिवार्य है।
  • प्रदेश से बाहर स्थित केवल शासकीय एवं शासकीय सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों को समय सीमा के अंतर्गत छात्रवृत्ति वेबसाइट पर निर्धारित लॉगइन स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर मास्टर डेटाबेस में सम्मिलित होना अनिवार्य है।
  • समय सीमा समाप्त होने पर मास्टर डाटा में संस्था सम्मिलित करने का कोई भी अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • मैनेजमेंट कोटा/एडमिशन के अंतर्गत शिक्षण संस्थान में प्रवेश छात्र छात्र वृत्ति प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं है।
  • मास्टर डेटाबेस में सम्मिलित संस्थान के अनुसूचित जाति/जनजाति एवं सामान्य वर्ग के छात्र ही आवेदन कर सकते हैं।
  • संस्था द्वारा प्राप्त आवेदनों को वेरीफाई कर कर अग्रसारित करना अनिवार्य होगा।
  • इसी के साथ छात्र के गृह जनपद के जिला समाज कल्याण अधिकारी को समस्त अभिलेखों सहित हार्ड कॉपी भी संस्थान के सत्यापन के उपरांत भेजा जाना अनिवार्य होगा।
  • शैक्षणिक संस्थान को छात्रवृत्ति पोर्टल पर अपनी शुल्क का विवरण दर्ज करना अनिवार्य होगा।
  • शुल्क में केवल अनिवार्य वापस किए जाने वाले शुल्क ही सम्मिलित किए जाएंगे।
  • शुल्क में छात्रावास, मेष शुल्क तथा कॉशन मनी सम्मिलित नहीं होंगे।
  • केवल उन्हीं संस्थानों के छात्र इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं जो संस्थाएं मास्टर डाटा में सम्मिलित है।
  • संस्थानों द्वारा छात्र से आवेदन पत्र जमा करवाने के उपरांत छात्र को पावती देना होगा।

Helpline Number For UP Scholarship Status

हमने अपने इस लेख के माध्यम से आपको यूपी स्कॉलरशिप से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर 18001805131, 18001805229 है।

Leave a Comment